Preparations have started for IPL 2020, The IPL is to begin from March 29, players from all over the world arrive to play in this league. The IPL has been a league that has given a platform to the youth. At the same time, many veteran players retire from this league every year and say goodbye to cricket, let's know about the players whom might retire after IPL 2020.
दूनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल 2020 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, 29 मार्च से इस टूर्नामेंट का आगाज होना है, दुनियाभर के खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए पहुंचते हैं। आईपीएल एक ऐसी लीग रही है, जिसने युवाओं को मंच दिए हैं। वहीं, कई दिग्गज खिलाड़ी हर साल इस लीग से संन्यास लेकर क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं, आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनके लिए 2020 का अईपीएल आखिरी हो सकता है।
#IPL2020 #ShaneWatson #HarbhajanSingh